Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाली 100 साल की वृद्ध महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला प्रधानमंत्री नरेंद्की तारीफ करती नजर आ रही है. वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने के लिए तैयार है. वायरल वीडियो में नजर आ रही बुजुर्ग महिला से मिलने के लिए Aajtak की टीम जिला मुख्यालय से 65 KM दूर हरिपुरा जागीर गांव पहुंची. वहां पर जाकर मांगीबाई से मुलाकात की. इस दौरान मांगीबाई ने Aajtak से बात करते हुए कहा, 'मोदी मेरा लाल, मेरा बेटा है. हमें गेहूं-चावल, खाद-बीज दिया है. हमारा इलाज करा रहा है. फसल खराब होती... तो मुआवजा देता है. तीर्थ यात्रा करा दी. रहने के लिए कॉलोनी में-घर दे दिया. मुझे विधवा पेंशन दे रहा है.' M मोदी से मिलना चाहती हूं - मांगीबाई ने आगे कहा, 'मैंने उसे (पीएम मोदी) को कभी आमने-सामने नहीं देखा, लेकिन टीवी में जरूर देखा है. मैं मेरे मेरे लाल मेरे बेटे (पीएम मोदी) से मिलना चाहती हूं. उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना चाहती हूं. पीएम मोदी से इतना ही कहना चाहती हूं कि थोड़ी पेंशन और बढ़ा दें.'