Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
22-23 जून को हो सकता है समझौता-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्रालयों की टीमें जुटी हैं। कोशिश यह है कि सामरिक नजरिए से पीएम मोदी की यात्रा अगले 5 दशकों तक याद रखी जाए। इसके लिए सबसे ठोस कदम रक्षा क्षेत्र में उठाने की तैयारी है।यात्रा के दौरान 350 फाइटर जेट इंजनों के भारत में निर्माण का बड़ा रणनीतिक सौदा परवान चढ़ सकता है। अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) और हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स के बीच समझौते पर हस्ताक्षर 22-23 जून को होने की संभावना है।
22 हजार करोड़ के आर्म्ड ड्रोन्स की डील भी संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान ही 30 MQ-9 B आर्म्ड ड्रोन खरीदने की डील भी होने की संभावना है। यह डील करीब 22 हजार करोड़ रुपए की हो सकती है। ऐसे 10 ड्रोन तीनों सेनाओं को मिलेंगे।