शेख सलीम चिश्ती की दरगाह या कामख्या मंदिर का गर्भ गृह प्रकरण, 29 जुलाई को होगी सुनवाई
Posted - Jul 9, 2024
शेख सलीम चिश्ती की दरगाह या कामख्या मंदिर का गर्भ गृह प्रकरण, 29 जुलाई को होगी सुनवाई
आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के कामाख्या माता मंदिर केस की सुनवाई सोमवार को लघु वाद न्यायालय में हुई।शेख सलीम चिश्ती की दरगाह को कामाख्या देवी का मंदिर और जामा मस्जिद को कामाख्या माता मंदिर का परिसर बताते हुए जो वाद दायर किया गया, उसमें सुनवाई 29 जुलाई को होगी। कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को केस में अपना जवाब दाखिल दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया है।केस के वादी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कामाख्या माता मंदिर केस श्रीकामाख्या माता आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि में 30 मई को न्यायालय ने सभी पक्षों को समन पैरवी के आदेश दिए थे। सोमवार को वादी पक्ष ने समन पैरवी का तलवाना दाखिल किया। न्यायालय ने पैरवी को पूर्ण मानते हुए सभी प्रतिवादियों को 29 जुलाई को केस में अपना जवाब दाखिल दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया है। अधिवक्ता ने बताया कि 29 जुलाई को वह सलीम चिश्ती दरगाह और जामा मस्जिद फतेहपुर सीकरी के सर्वे के लिए प्रार्थनापत्र दाखिल करेंगे।