Loading...

 

Posted - Mar 19, 2024

संदेशखाली को नया नंदीग्राम बनाने की तैयारी में BJP:स्ट्रैटजी के तहत जमीनों पर कब्जे का नहीं महिलाओं का मुद्दा उठाया यही ममता की ताकत

TMC के नेता जगह-जगह गरीब दलित और आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं। बंगाल और देश की महिलाएं बहुत गुस्से में हैं। संदेशखाली का ये तूफान पश्चिम बंगाल के हर कोने में जाएगा और पूरे राज्य में TMC को तहस-नहस कर देगा। 6 मार्च को PM नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना के बारासात में थे। उन्होंने अपने भाषण में संदेशखाली की महिलाओं का जिक्र किया। BJP भी बंगाल में इसी तय स्ट्रैटजी के तहत महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ज्यादा जोर लगा रही है।