Loading...

 

Posted - Mar 4, 2025

स्कूली छात्र ने खुद ही बना लिया फोन, पुराने मोबाइल और 3डी प्रिंटर से ली मदद, कंपनियां भी टैलेंट पर हैरान!

स्कूल में पढ़ने वाले लड़के ने अपनी प्रतिभा से दुनिया को दंग कर दिया है. उसने हाल ही में अपना बनाया हुआ एक फोन सोशल मीडिया पर दिखाया है, जो वाकई कमाल है. बड़े-बड़े लोग इसे देखकर दंग हो रहे हैं.कई बार हम सोच ही नहीं पाते हैं कि बच्चों में कितनी प्रतिभा छिपी हुई होती है. खासतौर पर जब तक हम इसे प्रत्यक्ष तौर पर देख नहीं लेते. पड़ोसी देश चीन से एक ऐसे ही प्रतिभाशाली बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो है तो टीनएजर लेकिन उसने आविष्कार कर डाला है, बाहरी तौर पर मुड़ने वाली स्क्रीन से बने फोन का. ये काम आज तक फोन कंपनियों ने भी नहीं किया था.