Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
कहते हैं प्यार अंधा होता है, वो जातिधर्म समुदाय अमीर-गरीब ऊंच-नीच नहीं देखता. पर आजकल का प्यार तो उम्र और लिंग भी नहीं देखता. देश-दुनिया में कई ऐसी जोड़ियां हैं जिनके बीच उम्र का फासला बहुत ज्यादा है. क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक इसमें शुमार हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने से 57 साल बड़े शख्स (Boyfriend girlfriend 57 year age gap) से प्यार कर बैठी. लेकिन अब उसने चौंकाने वाले राज से पर्दा उठाया है, जिसे जानकर आपको यकीन ही नहीं होगा.कंटेंट क्रिएटर स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) करीब 3 साल पहले अचानक से चर्चा में तब आई थीं, जब उनके फार्ट जार सुर्खियां बन गए थे. दरअसलस्टेफनी अपनी फार्ट को एक कांच के जार में भरकर बेचा करती थीं और उससे महीने में लाखों रुपये कमाती थीं.