Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को मंजूरी दे दी है। चार बैंक - एक्सिस बैंक HDFC बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक पेमेंट सर्विस को सशक्त बनाने के लिए पेटीएम के पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में काम करेंगे। NPCI ने स्टेटमेंट में कहा यस बैंक OCL के लिए मौजूदा और नए UPI मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में भी काम करेगा। @Paytm हैंडल को यस बैंक पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यह मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स को UPI ट्रांजेक्शन और ऑटोपे मैंडेट्स को बिना किसी रुकावट के जारी रखने में सक्षम करेगा।इसके अलावा NPCI ने पेटीएम को सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट्स को नए PSP बैंकों में जल्द से जल्द माइग्रेट करने की सलाह भी दी है।