Loading...

 

Posted - Mar 1, 2024

ये काम हो जाए तो बचेगी लाखों की जान वैज्ञान‍िकों ने दी ऐसी सलाह, सुनकर चौंक गई दुनिया

धरती काफी तेजी से गर्म हो रही है. वैज्ञान‍िकों का अनुमान है क‍ि अगले कुछ वर्षों में धरती का तापमान लगभग 1.5 ड‍िग्री बढ़ जाएगा. इससे दुनिया के कई ह‍िस्‍सों में सूखा पड़ेगा. अकाल की नौबत आएगी और लाखों लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसल‍िए वैज्ञान‍िक वर्षों से धरती को और गर्म होने से रोकने की कोश‍िशों में जुटे हैं. इसी कड़ी में कुछ अमेर‍िकी वैज्ञान‍िकों ने एक नई तरकीब खोजी है. उनका मानना है कि अगर सिर्फ ये कर ल‍िया जाए तो धरती का तापमान बढ़ने से रोका जा सकता है. और लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है.साइंस के मुताबिक, पानी का वाष्प एक कुदरती ग्रीनहाउस गैस है. यह गर्मी को पार नहीं जाने देता. यह ठीक उसी तरह काम करता है