Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
समुद्रों को खजानों से यूं ही नहीं जोड़ा जाता है. यहां हर तरह का खजाना मिलता है. कीमती मोतियों और जवाहरातों के अलावा यहां पर अनोखे जीवों की भरमार होती है और कोई हैरानी की बात नहीं आपको को समुद्र के किनारे ही एक नई प्रजाति का अनोखा जीव ही मिल जाए. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक समूह के साथ हुआ जो कि व्हेल को देखने आया था. व्हेल वाचर्स का यह समूह तब हैरान रह गया, जब उसने किनारे पर बहुत ही अजीब से जीव को देखा जो कि शायद गहरे समुद्र में से बह कर आ गया था. सोशल मीडिया पर जब उसकी तस्वीरें शेयर की गईं तो लोग भी हैरान हुए बिना ना रह सके. मांसाहारी कीड़े लंबाई में 35 सेमी तक बढ़ सकते हैं. वे एक बड़ी नाक को फैलाकर भोजन करते हैं जिसमें चार खोखले जबड़े होते हैं, जो उन ग्रंथियों से जुड़े होते हैं जो विष की आपूर्ति करते हैं जिसका उपयोग वे अपने शिकार को मारने के लिए करते हैं, और उनका काटना एक इंसान के लिए भी दर्दनाक होता हैइस समूह को एक अमेरिकी ब्लडवर्म मिला जिसका का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर लोगों को हैरान कर रहा है. इसे 112,000 बार देखा गया है और वीडियो ने कई यूजर्स को डरा दिया है