Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की रात बारिश होने से प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज हुई जिससे दृश्यता भी बढ़ गई है। बारिश और हवा चलने से मौसम में भी ठंडक का अहसास बढ़ गया है। दिल्ली से लेकर नोएडा और गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई जगह एक्यूआई 100 से भी नीचे आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-62 में सुबह आठ बजे हवा में पीएम 2.5 से छोटे कणों की उपस्थिति 33 रही। वहीं सेक्टर-125 में 45 सेक्टर-116 में 35 रही।गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया था लेकिन सवेरे के समय एक बार फिर तेज बारिश होने लगी। गरज के साथ बारिश होती रही। देर रात से सुबह तक हुई। इससे एक्यूआई में बड़े पैमाने पर सुधार बताया जा रहा है। दिल्ली के भी कई इलाकों में सुबह आठ बजे तक हवा में पीएम 2.5 से छोटे कणों की उपस्थिति 100 से कम रही। जिसमें अशोक विहार में एक्यूआई 67 आरके पुरम में 60 पंजाबी बाग में 57 आईटीओ में 92 दर्ज हुई।