Loading...

 

Posted - Feb 13, 2024

Halal Certificate देने के मामले में यूपी STF का एक्शन हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के चार लोग अरेस्ट

यूपी STF ने Halal Certificate देने के मामले में हलाल काउंसिल (मुंबई) के 4 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई के चारपदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान मौलाना मुदस्सिर हबीब यूसुफ पटेल अनवर खान औरमोहम्मद ताहिर के रूप में हुई हैउत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में हलाल-प्रमाणित उत्पादों के निर्माण बिक्री भंडारण और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है.हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर पैसे ऐंठने के आरोप में कुछ संगठनों प्रोडक्शन कंपनियों उनके मालिकों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है. जिसपर अब कार्रवाई की गई हैसोमवार को यूपी STF ने हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनरल सेक्रेटरी और ट्रेजरार को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 23 नवंबर को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में हलाल सर्टिफिकेट देकर धोखाधड़ी करने वालों पर एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमामले की जांच STF को दी गई थी. पकड़े गए सभी चार आरोपी हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई की तरफ से हलाल प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में लाखों रुपए वसूल रहे थे. एक सर्टिफिकेट देने में 1000 से 10000 रुपये  प्रति प्रोडक्ट  फीस लेते थेबता दें कि हलाल काउंसिल ऑफ़ इंडिया NABCB (National Accredation Board For Certification Bodies) या अन्य किसीसरकारी संस्था से अधिकृत नहीं है. इनके द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने से पहले किसी भी प्रोडक्ट का कोई लैब टेस्ट नहीं करवाया जाता. यूपी STF ने हलाल सर्टिफिकेट देने वाली हलाल काउंसिल आफ इंडिया के दफ्तर से लेकर सर्टिफिकेट लेने वाली कंपनियों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की है. फिलहाल आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.