Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
ड्राइवर रामेश्वर दयाल ने कहा कि एक ड्राइवर बिना खाए बिना नहाए बिना अपनी परवाह करे गाड़ी खींचता रहता है. कई खतरों से खुद को बचाता है. आमजन को भी सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश करता है. अब रास्ते में अचानक ब्रेक फेल हो जाए या गाड़ी की कोई कमानी टूट जाए तो इसमें ड्राइवर की क्या गलती है.देहरादून. जहां एक ओर लोग एक जनवरी के दिन नए साल का जश्न मना रहे थे वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों के लिए साल का पहला दिन किसी मुसीबत से कम नहीं था क्योंकि हिट एंड रन को लेकर संशोधित कानून के विरोध में ट्रक, बस और अन्य चालकों की हड़ताल थी. उत्तराखंड में भी इसका असर देखने को मिला. कानून के खिलाफ प्रदेश भर के बस ऑटो विक्रम चालकों ने मोर्चा खोल दिया. राजधानी देहरादून में साल के पहले ही दिन चक्काजाम के चलते जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जनता ने इस अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की.