Loading...

 

Posted - Jul 6, 2024

Inflation: दिल्ली-NCR में फिर सताने लगा टमाटर... कीमतें 100 रुपये किलो, आलू-प्याज के भी चढ़े भाव; थाली महंगी

टमाटर, प्याज और आलू फिर रसोई घर का बजट बिगाड़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। हाल में पड़ी भीषण गर्मी से टमाटर की आवक पर असर पड़ा है। वहीं, आलू 40 प्याज 50 रुपये किलो तक पहुंच गया हैउपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, टमाटर की औसत कीमत 58.25 रुपये किलो है। हालांकि कई शहरों में दाम 130 रुपये तक पहुंच चुके हैं। व्यापारियों के मुताबिक, हालिया गर्मी की तपिश से टमाटर की पैदावार पर बुरा