Katni: खितौली रेंज में तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन तारा कैमरे में कैद हुआ रोमांचक नजारा देखें वीडियो
Posted - Aug 1, 2023
Katni: खितौली रेंज में तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन तारा कैमरे में कैद हुआ रोमांचक नजारा देखें वीडियो
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों के दीदार तो हो ही जाते हैं। पर्यटक तो ठीक ग्रामीणों को भी आते-जाते जंगलों में या रास्तों में बाघ दिख जाते हैं। लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आए हुए पर्यटक बाघ को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। जब बाघिन और शावक एक साथ दिख जाए। पर्यटकों का उत्साह तो देखते ही बनता है। ऐसा ही कुछ खितौली जोन में हुआ है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में बाघिन तारा अपने शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गई। शावकों की अठखेलियां और बाघिन को देख पर्यटक उत्साहित हो गए। उन्होंने अपने मोबाइल के वीडियो में कैद कर लिया। खितौली जोन में बाघिन और शावकों को देखने के बाद पर्यटक उत्साहित दिखे।