Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
आज के वक्त में हर कोई अपने घरों में एलईडी लाइट का प्रयोग करता है. एलईडी को पुराने जमाने के बल्ब की तुलना में काफी सस्ता विकल्प माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये बेहद कम बिजली खर्च करते हैं. आम बल्ब के तुलना में यह थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन बिजली कम खर्च करने के चलते लोगों को इसका अंत में फायदा ही होता है. बल्ब खराब होने पर एक आम मध्यम वर्गीय परिवार के लिए नया बल्ब खरीदने के लिए घर खर्च से रुपये निकालने में तकलीफ जरूर होती होगी. एक ऐसा हैक सामने आया है, जिसकी मदद से खराब एलईउी बल्ब को कुछ ही मिनट में ठीक किया सकता है और वो भी घर बैठे-बैठे.चंद घरेलू नुस्खों से कुछ ही मिनट में यह बल्ब ठीक हो सकता है. आइये हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं. दरअसल हमें सबसे पहले अपने खराब बल्ब के ऊपर के हिस्से को हटाना है. अंदर हमें गोल्डन रंग के बहुत सारे छोटे-छोटे ब्लॉक मिलेंगे. इन ब्लॉक में से कोई एक या दो ब्लॉक खराब हैं, जिसकी वजह से बल्ब फ्यूज हो गया हैं. इसे ठीक करने के लिए हमें एक वायर की जरूरत होगी. हमें एक छोटी सी वायर लेनी है और उसे दोनों तरफ से छील लेना है ताकि खराब ब्लॉक का पता लगाया जा सके. बल्ब को होल्डर में लगाकर उसे चालू कर देना है.