Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
बिहार के मधुबनी जिले के आशुतोष शाह ने अपने कार पर ऐसी कलाकारी की लोग देख कर दंग रह गए. आशुतोष ने अपनी पूरी कार को ही मिथिला पेंटिंग के रंगो मे रंग दिया. उनकी इस कलाकारी को आस-पास के लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनके पास आए दिन कई कार मालिक अपनी कार में भी इसी तरह की पेंटिंग कराने के लिए संपर्क करने आते रहते हैं.मधुबनी जिला के बसोपट्टी प्रखंड के खिन्हर गांव के निवासी आशुतोष शाह पेशे से एक कलाकार हैं. वह मुख्य रूप से ये मिथिला पेंटिंग (मधुबनी पेंटिंग) का काम करते हैं. उन्होंने अपनी संस्था भी खोल रखी है जिसमें, रोज बच्चों और अन्य ऐसे लोग जो मिथिला पेंटिंग सीखना चाहते हैं उन्हें फ्री में मिथिला पेंटिंग सिखाते हैं. वह अपनी संस्था के जरिए मिथिला पेंटिंग से जुड़े काम भी लोगों को दिलाते हैं जिससे लोग अपना जीवन यापन करते हैं. आशुतोष का जीवन यापन भी मुख्य रूप से मिथिला पेंटिंग के काम से ही होता है.बता दें कि वैसे तो आशुतोष शाह बड़ी-बड़ी जगह और बड़े होटल, रेलवे या फिर स्टेशनों पर जाकर अपनी मिथिला पेंटिंग की कलाकारी करते है. लेकिन उनकी कार पेंटिंग ने लोगो को चौंका दिया है. आसपास और दूर-दराज गांव के लोग भी उनके इस काम को पसंद कर रहे हैं.दरअसल, आशुतोष ने अपनी कार पर मिथिला पेंटिंग कर डाली. पूरी कार को मिथिला पेंटिंग की सजावट से सजा दिया है. अब उनके पास कई दूसरे कार मालिक भी आते हैं और अपनी कारों में पेंटिंग बनाने का ऑर्डर देते हैं कि उनकी कार पर भी मिथिला पेंटिंग कर दी जाए. लोगों को मिथिला पेंटिंग देखने में बड़ी सुंदर लगती है और एक अजूबी चीज लगती है.