UP News: चारपाई पर सो रहा था किसान आहट से जाग गया नीचे देखा तो खड़े हो गए रोंगटे सामने था खूंखार
Posted - Aug 31, 2024
UP News: चारपाई पर सो रहा था किसान आहट से जाग गया नीचे देखा तो खड़े हो गए रोंगटे सामने था खूंखार
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर में शिव के मकान में मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ के घर में घुसने की पर गांव में कौतूहल मच गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने गांव में पंहुचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।गांव निजामपुर निवासी ग्रामीण बीटू ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मगरमच्छ खेत से निकाल कर शिव सिंह के मकान में घुस गया। उस समय शिव सिंह अपने घर में सोया हुआ था। मगरमच्छ की आहट सुनकर वह जाग गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगाउसकी आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। किसी ने फोन कर मगरमच्छ के गांव में होने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद वहां वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ भटीकरा-निजामपुर माइनर से निकाल कर खेतों में आया है, उसके बाद घर में घुस गया है।