Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
प्लेन क्रैश होने के भयानक वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. ऐसे समय पर प्लेन में बैठे यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है. पर इन दिनों क्रैश का एक वीडियो वायरल (Plane crash viral video) हो रहा है जिसे देखकर आपको हैरानी तो होगी पर खुशी भी होगी. दरअसल, इस वीडियो में विमान तो क्रैश होता है पर उससे पहले यात्री अपनी जान बचाकर उससे कूद जाते हैं. इस तरह का नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. ट्विटर अकाउंट @interesting_aIl पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किये जाते हैं. हाल ही में अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी खौफनाक है. वीडियो (Passengers eject from plane video) में एक प्लेन क्रैश होता दिख रहा है.