Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो होते रहते हैं। कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं तो कुछ लोगों को सीख देने वाले होते हैं। अब इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमतौर पर शांत नजर आने वाली भैंस का उग्र रूप नजर आ रहा है। सड़कों पर गाय भैसों और सांड का घूमना आम बात है लेकिन वायरल वीडियो को देखने के बाद आप उनसे दूरी बनाकर रखेंगे। सच में यह वीडियो बेहद डराने वाला है। इसके साथ ही आप सोचेंगे कि क्या कोई भैंसे कभी इतना आक्रामक हो सकती है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक भैंस अकेले खड़ी है। अचानक वह एक बाइक सवार को देखती है और उसको मारने के लिए दौड़ा लेती है। पलभर में ही उसे वह बाइक के साथ ही उठाकर पटक देती है। बचाने के लिए आए लोगों पर भी भैंस ने हमला कर दिया। यह वीडियो देखने को बाद अब आप सड़के पर चलने वाले जानवरों से दूरी बनाकर रहेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Dharmeshspandey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।कई लोगों ने सड़क पर घूमने वाले जानवरों के लेकर चिंता जताई है, तो कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे जानवरों को पकड़ना चाहिए। ऐसे जानवरों से लोगों की जान को खतरा है।