Loading...

 

Posted - Aug 12, 2024

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा, फरीदाबाद में सड़कें जलमग्न;

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। दो दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिसके वजह से कई इलाकों में पानी भर जा रहा है और लोगों को पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार को रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश दिनभर जारी रही। कई इलाकों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया।हालांकि, कई जगह लोगों को जलभराव के कारण परेशान भी होना पड़ा। लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उन इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा है, जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है