Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
तारों की दुनिया में अगर आपकी दिलचस्पी है तो हम आपके लिए लाए हैं अंतरिक्ष की बेहद खूबसूरत तस्वीरें जिसे अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने (Image Captured By Nasa) कैप्चर किया है. नजारा मन मोह लेने वाला है. हर दिन, नासा हमारे आकर्षक ब्रह्मांड की एक अलग तस्वीर शेयर करती है और उसके बारे में बताती है. इन तस्वीरों को एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे (APOD) कहा जाता है और ये नासा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यहां 6 सबसे आश्चर्यजनक तस्वीरें हैं जो आपके होश उड़ा देंगी.18 फरवरी को यह तस्वीर शेयर करते हुए नासा ने पूछा क्या यह एक आकाशगंगा है? 1950 में खगोलशास्त्री आर्थर होग की नजर इस असामान्य आकाशगंगा जैसी चीज पर पड़ी थी. एक गोलाकार आकृति जिसमें चमकीने नीले तारे भरे हुए हैं. केंद्र के पास लाल तारों की गेंदनुमा आकृति है. दोनों के बीच खाली जगह, जो लगभग अंधेरी है. यह कैसे बना अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. यह तस्वीर हबल स्पेस टेलीस्कोप ने ली थी.17 फरवरी को शेयर इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आसमान से एक रेखा सी बन रही है. नासा के मुताबिक ये ब्रह्मांडीय धूल के कण हैं.