Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
Jangleshwar Mahadev: जंगलेश्वर महादेव मंदिर राजकोट के जंगलों में स्थित एक प्राचीन मंदिर है, जिसका विशेष संबंध पाकिस्तान के एक परिवार से है. इस मंदिर में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों की आस्था जुड़ी है, जो इसे अनोखा बनाती है.दिवाली की छुट्टियों में अधिकतर लोग परिवार के साथ घूमने जाते हैं. इस दौरान राजकोट के जंगल में स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं. इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. मंदिर का संबंध पाकिस्तान से भी बताया जाता है. आइए जानते हैं मंदिर का इतिहास और इसके रोचक पहलू. जंगलेश्वर महादेव मंदिर के महंत धीरूपुरी बापू ने बताया कि यह मंदिर करीब 500 से 600 साल पुराना है. यह मंदिर अजी नदी के किनारे, एक वन क्षेत्र में स्थित है. इस मंदिर के प्रति मुस्लिम परिवारों में भी आस्था है. विशेष पर्वों पर मुस्लिम परिवार के लोग महादेव को थाल चढ़ाते हैं, जिससे उनकी अटूट श्रद्धा झलकती है.पाकिस्तान के परिवार से मंदिर का खास रिश्ताजंगलेश्वर महादेव मंदिर राजकोट के जंगली इलाके में स्थित है. इस मंदिर से पाकिस्तान के एक परिवार का भी विशेष संबंध है. महंत के अनुसार, यह रिश्ता इसलिए खास है क्योंकि जंगलेश्वर महादेव ने पाकिस्तान के एक परिवार के सदस्य को पर्ची दी थी.