Loading...

 

Posted - Feb 1, 2024

कमाल का किसान... सर्दी में उगाए आम घर को बनाया खेत पूरे इलाके में हो रही चर्चा

अभी जहां आम के बौर आने भी शुरू नहीं हुए हैं. वहीं लखनऊ के एक अनोखे किसान ने आम उगा दिया है. साथ ही बड़ी संख्या में यह किसान आम का स्वाद ले रहे हैं. खास बात यह है कि इस किसान का कोई खेत नहीं है. इन्होंने अपने घर को ही खेत बना दिया है और वहां पर न सिर्फ आम को उगा रहे हैं बल्कि बाजार में महंगी चल रही सब्जियों जैसे बैंगन लहसुन टमाटर और शिमला मिर्च के साथ ही फूल गोभी और पत्ता गोभी भी उगा रखी है.इतना ही नहीं इस अनोखे किसान ने पिछले 31 सालों से ना तो कोई सब्जी खरीदी है और ना ही कोई फल क्योंकि उनके घर में सेब संतरा और ड्राई फ्रूट्स के साथ ही सभी प्रकार के फल सब्जियां उग जाती हैं. इस किसान का नाम है विनोद कुमार पांडेय जो कि लखनऊ के गोमती नगर में रहते हैं और इन्होंने अपने घर के आंगन से लेकर गार्डन और छत तक को खेत बना दिया है और यहीं पर खेती करते हैं.विनोद कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सब्जियां उगाना उनका कोई बिजनेस नहीं है बल्कि शौक है इसीलिए वह अपने घर आने वाले हर शख्स को सब्जियां दे देते हैं. बाजार में जब कोई सब्जी नहीं मिलती है या महंगी होने की वजह से लोग परेशान हो रहे होते हैं तो इनकी चौखट पर ही पहुंचते हैं और विनोद भी पर्याप्त मात्रा में लोगों को सब्जियां देते हैं. सभी सब्जियां ऑर्गेनिक हैं. किचन वेस्ट से बनाई जाती हैं इसीलिए इसमें किसी प्रकार का केमिकल नहीं होता है. विनोद कुमार पांडेय खुद भी अपने घर की सब्जियां ही खाते हैं और फलों का इस्तेमाल करते हैं.विनोद कुमार पांडेय की छत पर लाल मिर्च हरी मिर्च मूली शिमला मिर्च फूल गोभी पत्ता गोभी टमाटर लंबे बैंगन छोटे बैंगन के साथ ही चीकू संतरा सेब और आम तक आपको मिल जाएंगे. लहसुन धनिया नींबू‌ और कद्दू भी इन्होंने उगा रखी है. इनके घर के सामने पंचवटी पार्क है जिसमें ड्राई फ्रूट्स लगा रखे हैं.विनोद कुमार पांडेय एक कंपनी में काम करते हैं लेकिन उनको सब्जियां उगाने की वजह से लोग ‘वेजिटेबल मैन ऑफ लखनऊ’ कहते हैं. उन्‍होंने बातचीत में बताया कि बचपन से ही उन्हें पर्यावरण को लेकर शौक था. पिता के साथ 14 साल की उम्र में अमरूद का बाग लगा दिया था. 1994 में लखनऊ आए और गोमती नगर में मकान लिया और यहां पर टमाटर उगाने से शुरुआत की थी.