Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. ज्यादातर लोग अपने घरों में इन्हें पालना पसंद करते हैं, क्योंकि ये बच्चों से भी आसानी से घुलमिल जाते हैं. लेकिन कई बार ये जानवर हमें गलत साबित कर देते हैं. आक्रामक स्वभाव की वजह से ये अपने मालिक पर भी कई बार अटैक कर देते हैं. आए दिन कुत्तों के हमलों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. कभी कोई कुत्ता अपने ही मालिक को मार डाला तो कभी लिफ्ट में बच्चे को नोंच दिया. हालांकि, इन सबसे अलग कई बार ये कुत्ते सड़क पर गाड़ी चलाने वालों पर अटैक करने दौड़ जाते हैं. कार वालों को तो कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन बाइक-स्कूटी चालकों का इनकी वजह से कई बार एक्सीडेंट तक हो जाता है. यदि इन सबसे बच भी गए तो कुत्ता ही नोंचने लगता है. कुत्ते का एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा. हालांकि, कुत्ते ने स्कूटी सवार का पैर पकड़ लिया है, लेकिन वो इस हादसे का वीडियो बनाता रहा.वीडियो में एक स्कूटी सवार रास्ते से गुजर रहा था, तभी कुत्ता दौड़ाने लगा. ऐसे में स्कूटी सवार शायद रुक जाता तो कुत्ता अटैक नहीं करता. लेकिन वो गाड़ी चलाता रहा. ऐसे में कुत्ते ने स्कूटी चालक का पैर अपने दांतों से पकड़ लिया. कुत्ता उसके पैर को नोंचने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्कूटी चालक लगातार गाड़ी चलाता रहा. इस बीच उसने कैमरे से इस पूरे हादसे का वीडियो भी बना लिया, जिसे देखकर आपको भी डर लगेगा.सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 80 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इतना ही नहीं 50 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. कई लोगों ने इसे खौफनाक बताया है तो कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि स्कूटी चालक ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया, क्योंकि उसे पता है कि कैमरामैन कभी नहीं मरता. तो एक अन्य ने लिखा है कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए सबसे बुरा सपना, जो सच हो गया.