Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
प्रकृति ने जानवरों को अलग-अलग तरह की शक्तियां दी हैं. कोई उड़ सकता है कोई उड़ सकता है कोई तेज दौड़ सकता है किसी के अंदर जहर होता है फिर भी वो नहीं मरता. इन हैरान करने वाली ताकतों के बारे में जानकर इंसान भी हैरत में पड़ जाता है. अब घोड़ों को ही ले लीजिए. घोड़ों के पास सिर्फ तेज दौड़ने की शक्ति ही नहीं होती, बल्कि वो एक और खास चीज के लिए जाने जाते हैं. क्या आपने गौर किया है कि घोड़े हमेशा खड़े रहते हैं यहां तक कि वो खड़े (Why horses sleep standing up) होकर सोते भी हैं. क्या आप इसका कारण जानते हैं?कनेक्ट भारत न्यूज़ लाइव टीवी हिन्दी की सीरीज अजब-गजब नॉलेज के तहत हम आपके लिए लेकर आते हैं देश-दुनिया से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां जो आपको हैरान कर देंगी. आज हम बात करेंगे कि घोड़े (Why horse never sit) क्यों खड़े होकर सोते हैं. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर हाल ही में किसी ने सवाल किया- घोड़ा सोता क्यों नहीं है वह हमेशा खड़ा ही क्यों रहता है? सवाल रोचक है तो हमने सोचा आपको इसका जवाब देते हैं. पर उससे पहले चलिए देखते हैं कि लोगों ने इसका क्या उत्तर दिया है.घोड़े सदैव खड़े नहीं रहते हैं वे कभी-कभी बैठते लेटते और सोते भी हैं. घोड़े मूलतः घास के मैदानों में रहने वाले प्राणी हैं. खुले घास के मैदानों में इनके मुख्य शत्रु भेड़िए रहे हैं. घोड़े का विकास तेज गति से दौड़ कर इन्हीं भेड़ियों से बचने की सामर्थ्य रखने वाले जीव के रूप में हुआ है. अतः सामान्य रूप से घोड़े अपने पैरों को बारी-बारी से विश्राम देकर चौकन्नी निन्द्रा सोते हैं. किन्तु अन्य सभी स्तनधारी जीवों के समान उन्हें भी कुछ समय की गहन निन्द्रा लेना आवश्यक है अतः टुकड़ों-टुकड़ों में घोड़े दिन में दो से तीन घंटे के लिए लेटते भी हैं. यश कुमार नाम के यूजर ने कहा- घोड़े के हमेशा खड़े रहने के पीछे कारण है. घोड़ा हमेशा तैयार स्थिति में रहता है. इसके लिए उसके पैरों की मांसपेशियां और उसके शरीर का आकार भी कारगर साबित होता है. घोड़े के पैर बिलकुल तने हुए होते हैं. उसके पैर सोते समय उसे गिरने नहीं देते.ये तो हो गए आम लोगों को जवाब चलिए अब देखते हैं कि विश्वस्नीय सोर्सेज का इसके बारे में क्या कहना है. लाइव साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार घोड़े अधिकतर वक्त खड़े रहते हैं और खड़े होकर सो भी सकते हैं. इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण है सर्वाइवल यानी अपनी सुरक्षा. घोड़े उन जीवों में से एक हैं जो सदियों से शिकारी जीवों के शिकार बनते आ रहे हैं. इस वजह से समय के साथ उनके अंदर ये गुण विकसित हुआ है जिससे वो खड़े हो कर सो सकते हैं. इस तरह वो तुरंत ही भागने के लिए तैयार रहते हैं. वो भारी और बड़े जीव होते हैं अगर वो हमेशा बैठकर या पूरी तरह लेटकर सोएंगे, तो उन्हें उठने में वक्त लगेगा, इतनी देर में वो शिकार बन सकते हैं. लगातार खड़े रहने के लिए उनके शरीर को भी प्रकृति ने इसी तरह बनाया है कि वो लंबे समय तक खड़े हो सकें. इसके लिए वो स्टे-अपैरेटस नाम की विशेषता का उपयोग करते हैं. इसका अर्थ ये है कि उनके पैरों में हड्डियां और मांसपेशियां इस तरह से जुड़ी होती हैं कि जब घोड़े अपने पैर पर खड़े रहते हैं तो शरीर का ऊपरी हिस्सा आराम की मुद्रा में चला जाता है. इस तरह घोड़ों के शरीर में वो टेंशन नहीं होती जो पैरो में रहती है. बीच-बीच में घोड़े तीन पैरों पर ज्यादा जोर देकर एक पैर को आराम दे लेते हैं. पर अन्य जीवों की तरह उन्हें भी दिन में एक बार लेटकर गहरी नींद लेने की आवश्यकता होती है क्योंकि वो सिर्फ खड़े होकर गहरी नींद नहीं ले पाते. अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है. इस वजह से एक बार लेटना जरूरी होता है. ऐसी रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए कनेक्ट भारत न्यूज़ लाइव टीवी हम ऐसे फैक्ट्स लाते रहेंगे.