Loading...

 

Posted - Feb 17, 2024

जंगल में गाड़ी देख भड़का हाथी कर दिया हमला ड्राइवर ने चलाया ऐसा जादू हाथ देखते ही लौटा जानवर!

जंगल का राजा भले ही शेर हो पर सबसे ताकतवर और खतरनाक जीव हाथी ही है. अगर जंगली हाथियों से सामना हो गया तो शेर क्या, किसी और जीव के भी बच पाने के मौके कम होते हैं. ऐसे में इंसान की तो कोई बिसात ही नहीं है. पर फिर भी इंसान जंगली जानवरों को देखने जंगलों में चले जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ लोगों ने किया जो गाड़ी में बैठकर जंगलों (Elephant attack tourists) के अंदर घुस गए. मगर तभी हाथियों के झुंड ने हमला बोल दिया. उसके बाद गाड़ी के ड्राइवर ने जो किया वो किसी जादू से कम नहीं है!इंस्टाग्राम अकाउंट @travelgram.sl पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज (Wildlife videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें हाथियों का एक झुंड एक गाड़ी (Elephant attack jungle safari vehicle video) के सामने आ जाता है उसके बाद जो होता है वो चौंकाने वाला है. जंगली हाथी काफी अप्रत्याशित होते हैं. अगर उन्हें खतरा महसूस होता है तो वो हमला करने से नहीं चूकते. इसमें भी ऐसा ही दिख रहा है.वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगल सफारी करती गाड़ी जंगल में घूमती दिख रही है. तभी उनके सामने हाथियों का एक झुंड आ जाता है. अचानक उनमें से एक हाथी गाड़ी को देखकर भड़क जाता है और हमला कर देता है. गाड़ी का ड्राइवर तुरंत ही बाहर निकलता है और अपना एक हाथ हाथी के सामने उठा देता है. वो कद में और शक्ति में हाथी से इतना छोटा है, पर हैरानी इस बात की है कि हाथी उसका हाथ देखकर ठहर जाता है. शख्स जोर-जोर से गाड़ी की छत पीटकर उसे भगाता है. हाथी कुछ ही पल में वहां से चला जाता है. इस दृश्य को देखकर आपको लगेगा कि वो जादू ही कर रहा है.वीडियो को 19 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो के साथ लिखा है कि हमेशा अनुभवी सफारी ड्राइवरों को अपने साथ ले जाना चाहिए जो मुश्किल स्थितियों को मैनेज कर सकें.