Loading...

 

Posted - Nov 29, 2024

झील की खुदाई कर रहे थे साइंटिस्ट, तभी दिखा सफेद सोने का भंडार नजर पड़ते ही चमक गई आंखें!

दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर साइंटिस्ट खोज करते रहते हैं. कहीं पर कोई साइंटिस्ट बीमारियों से लड़ने के लिए दवाइयां बनाता है, तो कहीं पर जमीन की खुदाई कर एक्सपर्ट प्राचीन जमाने की लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. जमीन की खुदाई के क्रम में कई ऐसी रहस्यमय चीजों के बारे में जानकारी मिलती है, जो हजारों साल पहले हुआ करती थीं. इस दौरान खजाने भी हाथ लग जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक झील की खुदाई में मिले खजाने के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, साइंटिस्ट जब अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित साल्टन लेक की खुदाई कर रहे थे, तभी उनकी नजर 540 बिलियन डॉलर्स 4,56,17,04,65,88,000 रुपए के खजाने पर पड़ गई. ये खजाना कुछ और नहीं बल्कि सफेद सोने का भंडार था, जिसे देख कर उनकी आंखें खुशी के मारे चमक उठीं. लिथियम को सफेद रेत की तरह दिखने के कारण सफेद सोना कहा जाता है.