Loading...

 

Posted - Feb 23, 2024

डेबिट कार्ड के साइज की बंदूक कागज की तरह होती है फोल्ड करती है ऐसा वार भेद देती है मोटे से मोटा कांच!

जब बात बंदूकों की होती है तो लोगों के जहन में सबसे पहले एक-47 जैसी की बड़ी गन आती है नहीं तो पिस्तौल या रिवॉलवर जैसी बंदूक के बारे में लोग सोचते हैं. ये तमाम बंदूकें इंसान की हथेली से बड़ी होती हैं इनका वजन भी ज्यादा होता है और इन्हें चलाना आसान नहीं होता. पर क्या आपने कभी किसी डेबिट कार्ड (Gun like debit card viral video) जितनी छोटी बंदूक को देखा है जो फोल्ड भी हो जाती है? फिल्मों में आपने भले ही ऐसा देखा होगा, पर शायद असलियत में नहीं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इसी तरह की अजीबोगरीब बंदूक नजर आ रही है जो डेबिट कार्ड के साइज (Gun size of debit card) की है कागज की तरह मुड़ जाती है पर उसके बावजूद भी वो इतना खतरनाक वार करती है कि मोटे से मोटा कांच भी भेद देती है.

ट्विटर अकाउंट @LibertyCappy पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बेहद अजीबोगरीब ढंग की बंदूक देखने को मिल रही है. अजीबोगरीब इस वजह से क्योंकि इस बंदूक का आकार किसी डेबिट कार्ड जितना है. ये कागज की तरह फोल्ड भी हो जा रही है. जब इसे फोल्ड किया जा रहा है तो ये डेबिट कार्ड जैसी दिखने लगती है वहीं जब उसे खोला जाता है तो वो बंदूक का रूप ले लेती है. पर उसके बावजूद भी उसका साइज छोटा ही है.