Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर कई ऐसे ग्रुप हैं जिसपर लोग बिना अपना नाम बताए अपने मन की बातों को शेयर करते हैं और फिर दूसरों की राय लेते हैं. ऐसा ही एक लड़की ने भी हाल ही में किया जिसने अपने बॉयफ्रेंड (Pet Parrot Expose Boyfriend Affair) के बारे में ऐसी बात बताई जो आपको हैरान कर देगी.अक्सर लोग अपने घरों में तोते पालते हैं जो अपने मालिकों को देखकर इंसानों की तरह बोलने लगते हैं. दरअसल वो साउंड को कॉपी करते हैं और समय के साथ इंसानों जैसी आवाजें निकालने लगते हैं. कई बार बोलते-बोलते ये तोते इतना कुछ बोल जाते हैं जो उनका मालिकों को शर्मिंदा कर देता है. हाल ही में ऐसा ही एक लड़के के साथ भी हुआ जिसके पालतू तोते (Parrot Expose Boyfriend Secret) ने उसकी गर्लफ्रेंड (Boyfriend Cheat Girlfriend) के सामने ऐसी बात बता दी, कि अब दोनों के रिश्ते में खटास पैदा हो गई है. लड़की ने इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है.r/relationship_advice नाम के ग्रुप पर @AlaskaStiletto नाम की यूजर ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके पालतू तोते के बारे में बताया.25 साल की लड़की ने लिखा कि वो एक बुरी स्थिति में फंस गई है. एक दिन वो अपने 26 साल के बॉयफ्रेंड जॉनी के घर फैमिली डिनर पर गई थी. वहां लड़के के माता-पिता भी मौजूद थे. उनके पास एक पालतू तोता है जिसका नाम पर्सी है. महिला ने बताया कि पर्सी रात भर जेस नाम की किसी लड़की का नाम लेता रहा और कहता रहा कि जॉनी जेस से प्यार करता है. जबकि वो ऐसी किसी लड़की को नहीं जानती जो उसके बॉयफ्रेंड के परिवार में हो. जब-जब तोता उस लड़की का नाम लेता, बॉयफ्रेंड असहज हो जाता. डिनर के वक्त भी लड़का अपने फोन की ओर असहज होकर देख रहा था और उसे पलटकर टेबल पर रख दे रहा था, हालांकि, कि वो ऐसा हमेशा नहीं करता है. जब रात में लड़की ने लड़के से पूछा कि जेस कौन है और वो तोता किसकी बात कर रहा है, तो वो भड़क गया, वो लड़की पर चिल्लाने लगा और कहा कि सिर्फ एक पक्षी की आवाज से वो जल रही है और अपने बॉयफ्रेंड पर शक कर रही है जो पूरी तरह से गलत है.लोगों ने की टिप्पणीजेस ने बताया कि जब दोनों के बीच लड़ाई ज्यादा हो गई तो वो अपने घर आ गई और तब से उस लड़के से उसने बात भी नहीं की है. उसने लोगों से पूछा कि क्या वो अपनी जगह पर गलत है और क्या उसे इस तरह सोचना चाहिए या नहीं? कई लोगों ने लड़की के पोस्ट पर कमेंट कर उसे सुझाव दिया कि उसे क्या करना चाहिए. एक ने कहा कि ये उसे तय करना पड़ेगा कि क्या उसे लड़के से अलग होना है या नहीं. वहीं एक ने कहा कि उसे अच्छे से छानबीन करनी चाहिए और तब ये फैसला लेना चाहिए.