Loading...

 

Posted - Nov 30, 2023

दूल्हा हमेशा घोड़ी पर ही क्यों बैठता है, घोड़े पर क्यों नहीं? शायद ही किसी को पता होगा सही जवाब

शादी का सीजन शुरू हो चुका है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगले 23 दिनों में देशभर में 35 लाख शादियां होंगी और करोड़ों का कारोबर हो जाएगा. शादियों से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिन्हें लोग देखते हैं, उसका लुत्फ उठाते हैं पर उसके पीछे के कारण का उन्हें नहीं पता होता. अब बारात की एक महत्वपूर्ण रस्म को ही ले लीजिए. क्या आप जानते हैं कि बारात ले जाते वक्त दूल्हा घोड़ी (Why groom sit on mare in wedding) पर ही क्यों बैठता है घोड़े पर क्यों नहीं? चलिए इसका जवाब आपको बताते हैं.आज हम बात कर रहे हैंशादियों में दूल्हा घोड़ी (Why Dulha sit on Ghodi in Baraat) पर ही क्यों बैठता है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी ने ये सवाल किया है. यूजर ने पूछा- दूल्हा हमेशा घोड़ी पर ही क्यों बैठता है घोड़े पर क्यों नहीं बैठता? सवाल तो रोचक है. इस वजह से लोगों ने बढ़-चढ़कर इसका उत्तर दिया है. ये सारे जवाब आम लोगों के हैं इस वजह से  इन जवाबों के सच होने का दावा नहीं करता है.