Loading...

 

Posted - Apr 22, 2024

फेसबुक से सस्ते में खरीदी खटारा वैन बदल दिया पूरा हुलिया अब नए घर में दुनिया घूमने निकलेगी महिला

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो बंजारों सी जिंदगी जीना चाहते हैं. पर हर किसी के बस की बात नहीं होती. हालांकि, इंग्लैंड की एक महिला ने अपने सपने को पूरा कर लिया. वो एक ट्रैवलर है और दुनिया घूमना पसंद है. एक रोज उसे अचानक फेसबुक पर एक खटारा वैन बिकती हुई नजर आ गई. उसने उस वैन को जब खरीदा, तब उसकी कंडीशन देखकर आप शायद यही कहेंगे कि कूड़ा खरीदने का शौक आखिर इस महिला (Woman buy old van make home) को क्यों है! पर अब कई हफ्तों बाद, जब उसने अपनी वैन को गजब का लुक दे दिया, तो उसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. वो अब अपनी इस घर जैसी वैन में बैठकर दुनिया घूमने के लिए बेताब है.