Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
अगर इंसान की कोई सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है तो वो एक बच्चे को दुनिया में लाने के बाद उसकी परवरिश करना. पालते तो सभी हैं बच्चों को लेकिन उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ और पॉजिटिव इंसान बनाना एक अलग चीज़ है. एक खराब माहौल में पल रहा बच्चा हमेशा के लिए डिप्रेस निराश और बिखरा हुआ बन जाता है. कई बार खुद पैरेंट्स भी नहीं समझ पाते कि बच्चा किस हद तक दुखी और निराश है. ऐसे ही एक प्यारे लेकिन निराश बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है.कहा जाता है कि जैसा बीज रोपा जाता है और उसकी देखभाल की जाती है वैसा ही पौधा बनता है. बच्चे तो खुद को माता-पिता के मुताबिक ढाल लेते हैं लेकिन पैरेंट्स बहुत बार उन्हें समझ ही नहीं पाते. उनकी व्यस्तता और कई बार खराब रिश्तों की वजह से वो खराब वातावरण में जीने को मजबूर होते हैं. साउथ कोरिया के एक प्रोग्राम माय गोल्डन किड्स में ऐसा ही एक 4 साल का बच्चा पहुंचा और उसने जो बातें कहीं, वो सुनकर आपका कलेजा कांप जाएगा.बेहद प्यारा और छोटा सा बच्चा वीडियो में दिख रहा है लेकिन उसके चेहरे से मुस्कान गायब है. वो बड़ों की तरह अपनी बात बता रहा है. इसका नाम जियुम जी इयुन है. उससे जब पूछा जाता है- तुम्हें क्या पसंद है? तो जवाब में बच्चा कहता है -मुझे नहीं पता मैं घर पर अकेला रहता हूं मेरे साथ कोई नहीं खेलता. वीडियो में बच्चा ढेरों खिलौनों के साथ अकेले खेल रहा है.जब उससे पूछा जाता है – तुम्हारे पापा? बच्चा जवाब देता है कि वो गुस्से में रहते हैं और डरावने लगते हैं. जब पूछा जाता है कि वो अपने पापा को कैसा चाहता है? मासूमियत से बच्चा कहता है कि वो चाहता कि वो उसे प्यार से आवाज़ देकर बुलाएं. मां के बारे में पूछने पर बच्चा बड़ों की तरह आंसू रोकने लगता है. थोड़ी देर बाद बताता है कि वो मुझे पसंद नहीं करती नफरत करती है. न वो मेरी बात सुनती है न खेलती है. यहां तक कि वो आर्ट स्कूल में जाना चाहता था तो मां ने कहा कि वो इसके लायक नहीं. पूरे शो में अच्छी चीज़ ये रही कि जियुम के पैरेंट्स ने ये देखने के बाद तय किया कि वो अपनी गलती सुधारेंगे.