Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
जितनी तेजी से समय बदलता है उससे ज्यादा तेजी से महंगाई बढ़ रही है. कुछ सालों पहले जो चीजें आपको सस्ते दामों में मिल जाती थीं आज उनके दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसा ही खाने-पीने की चीजों के साथ भी है. मैकडॉनल्ड्स को ही ले लीजिए. बर्गर के लिए विश्व प्रसिद्ध इस फूड चेन के दाम आज के वक्त में काफी महंगे हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि 30 सालों (30 year old McDonalds) पहले इसका दाम कितना रहा होगा. अगर आपको ये जानना है तो एक सुनसान आइलैंड पर वीरान पड़े इस मैकडॉनल्ड्स के मेन्यू पर नजर दौड़ाती पड़ेगी. इसे देखकर आपको समझ आएगा कि उस दौर में कीमतें कितनी कम हुआ करती थीं.मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के अलास्का क्षेत्र में एक सुनसान आइलैंड है जिसका नाम है अडैक (Adak Island, Alaska, USA).