Loading...

 

Posted - Dec 2, 2023

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे मुर्गे बंदर और कुत्ते में दिखी गहरी मित्रता साथ में आराम फरमाते आए नजर

जय और वीरू की दोस्ती को कौन भूल सकता हैशोले फिल्म की इस जोड़ी ने दोस्ती की नई मिसाल कायम कर दी थी. लोग चाहते थे कि अगर उनके बीच मित्रता हो तो उन्हीं की तरह गहरी हो. पर अब एक वीडियो को देखकर शायद लोग जय-वीरू को भूल जाएंगे और इस तिकड़ी की दोस्ती की मिसालें देना शुरू कर देंगे. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Dog, monkey and chicken friendship) हो रहा है जिसमें काफी अलग किस्म की मित्रता तीन जानवरों में नजर आ रही है. ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बंदर कुत्ता और मुर्गा (Dog monkey chicken friendship video) दिखाई दे रहे हैं. तीनों के बीच ऐसी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है जो शायद आपने कभी फिल्मों में भी नहीं देखी होगी. तीनों अलग-अलग प्रजाति के जानवर हैं उसके बावजूद उन्हें एक दूसरे से कोई समस्या नहीं हो रही है.वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता जमीन पर आराम से लेटा हुआ है. उसके साथ ही एक बंदर भी बैठा है और पास में एक मुर्गा भी है. बंदर ने जीन्स पहनी है और ऐसा लग रहा है कि तीनों दोस्तों में वो ज्यादा सक्रीय है. कुत्ता कोई खास रिएक्शन नहीं दे रहा है मगर बंदर उसके ऊपर लेट भी जा रहा है तो वो उसे हटा नहीं रहा है. मुर्गा भी बंदर के हाथों के नीचे दबा है. बंदर उसके पंखों में जुएं खोजने लगता है, फिर अपने शरीर पर जुएं खोजता है.इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि बेस्ट फ्रेंड्स ऐसे ही होने चाहिए. वहीं एक ने कहा कि ये फ्रेंड्स फॉरएवर लग रहे हैं. एक ने कहा कि आखिर सिर्फ बंदर को ही क्यों कपड़े पहनाए गए हैं दूसरों को भी पहनाए जाने चाहिए थे. एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.