Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
ईस्टर्न स्टेट पेनिटेंटरी को दुनिया की सबसे पहली जेल कहा जाता है. अब इसे बनाया गया तब यह एक आदर्श जेल थी. यह बिल्कुल वैसी ही थी जैसी खूंखार कैदियों के लिए जेल होनी चाहिए. यह जेल कई जेलों के निर्माण के लिए एक मॉडल थी. इसकी विरासत खूंखार कैदियों के लिए ‘पृथ्वी पर नर्क’ कही जाने वाली जगह के रूप में है. कभी इस जेल में दुनिया के सबसे खूंखार कैदी कैद थे लेकिन अब कहा जाता है कि उसमें कई भूतों का ढेरा है.