Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
आप भी सोचते होंगे कि अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बचा लेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. हम न तो ठीक तरह से प्लानिंग कर पाते हैं और न ही ये जान पाते हैं कि हमारे पैसे कहां बेवजह खर्च हो रहे हैं. आज आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसने ये जान भी लिया और इसका इलाज भी ढूंढ निकाला. इसकी वजह से लड़की ने लाखों रुपये बचा लिए.बचत करना तो हर कोई चाहता है. हालांकि हर किसी को ऐसे आइडिया नहीं आते जैसे एक लड़की को आया और उसने 3 साल में 62 लाख रुपये बचा लिए. लड़की का नाम ब्रिजेट है और उसे अपनी लाइफस्टाइल बदलकर पैसे बचाने का आइडिया तब आया जब उसे महसूस हुआ कि वो ज्यादातर पैसा अपने घर का किराया देने में खर्च कर देती है.पैसे बचाने की भिड़ाई जुगतलड़की ने अपने पैसे बचाने के लिए न तो लोन पर घर लेने का झंझट पाला और न ही वो अपने मकानमालिक को किराया भरती रही. इसके बजाय उसने एक छोटी सी वैन खरीदी और उसमें शिफ्ट हो गई. अब वो एक जगह रुक तो नहीं सकती लेकिन यूट्यूब चैनल पर उसने खुलासा किया कि इस लाइफस्टाइल से उसके पैसे खूब बच रहे हैं. उसने बताया कि सितंबर 2020 में वो वैन में शिफ्ट हुई थी. अब उसे 40 महीने हो चुके हैं और इस दौरान उसे $75000 यानि लगभग 62 लाख रुपये की सीधी सेविंग कर ली है.