Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
इंस्टाग्राम अकाउंट @travelwith_up पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक व्यक्ति कार चला रहा है. कार का नंबर यूपी-70 है जो प्रयागराज (Prayagraj man stunt in car) का है. वीडियो के साथ लिखा है- ई उत्तर प्रदेश है राजा! वीडियो में एक व्यक्ति खुली सड़क पर कार चलाते हुए स्टंट कर रहा है.उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर तीन चीजों के लिए फेमस है. एक तो गंगा और यमुना का संगम दूसरा लाल अमरूद और तीसरा मस्त मौला लोग. यहां पर लोग अपनी अकड़ अंदाज और रुतबा हर जगह दिखाते हुए नजर आ जाते हैं. इसी को कहते हैं भौकाल दिखाना करना. आपने इस नाम से एक वेब सीरीज भी देखी होगी. पर वो तो अभिनय था. इलाहाबादी लोगों की असल भौकाली देखने के लिए आपको उनके शहर ही जाना पड़ेगा. पर अब शायद उसकी भी जरूरत नहीं है क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Stunt in car video) हो रहा है, जिसमें आपको एक शख्स भौकाली का परिचय देता नजर आ रहा है. ये शख्स जिस अंदाज में कार चला रहा है उसे देखकर आप उसे या तो मूर्ख समझेंगे या फिर बहुत ज्यादा बहादुर! ऐसे स्टंट भूलकर भी ना करें!