Loading...

 

Posted - Mar 27, 2024

सच हैं इंसानी भेड़ियों की कहानी होते हैं खून पीने वाले पिशाच वैज्ञानिक का दावा ये घूमते हैं हमारे आसपास

आपने जॉम्बी, वैंपायर्स और वेयरवुल्व्स यानि इंसानी भेड़ियों को फिल्मों में खूब देखा होगा. कुछ बॉलीवु़ड लेकिन ज्यादातर हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे कैरेक्टर्स डेवलप किए जाते हैं. आपने भी इन्हें देखा होगा और आप समझते होंगे कि ये सिर्फ कल्पना हैं और असल ज़िंदगी में इनका कोई अस्तित्व नहीं है. आज हम आपको एक ब्रिटिश मनोवैज्ञानिक के अजीबोगरीब दावे के बारे में बताएंगे. साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर ब्रायन शार्पलेस का दावा है कि खून चूसने वाले वैंपायर्स और इंसानी भेड़ियों की कहानियां झूठी नहीं हैं