Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के बीच बड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों फिल्मों की पहली किस्त ब्लॉकबस्टर रही है जिसकी वजह से इंडस्ट्री में काफी ज्यादा हलचल मची हुई है। दोनों ही सितारों के फैंस इस सोच में पड़े हुए हैं कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी। हाल ही में सनी देओल ने इस बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में खुलकर बात की थी और ओएमजी 2 के निर्माताओं पर कटाक्ष करते हुए आत्मविश्वास से भरा जवाब दिया था। अब ओएमजी 2 के लीड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी बॉक्स ऑफिस क्लैश गेम पर प्रतिक्रिया दी है।
पंकज त्रिपाठी ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने खुलासा किया है कि वह इससे बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पंकज त्रिपाठी ने बॉक्स ऑफिस क्लैश पर अपनी राय साझा करते हुए कहा मैं सिर्फ एक्टिंग के अलावा और किसी चीज पर ध्यान नहीं देता। अगर चार फिल्में (एक ही दिन) रिलीज होती हैं और वे चारों अच्छी हैं तो वो सब चलेंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी जल्द ही पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा के साथ फुकरे के तीसरे भाग में मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलावा उनके पास अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों मैं अटल हूं और स्त्री 2 भी है। दर्शकों को इन तीनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।