Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
अभिनेता अश्वथ भट्ट इन दिनों इस्तांबुल में वेकेशन पर हैं। उन्होंने इस दौरान का अपना एक बुरा अनुभव साझा किया है। अभिनेता ने बताया कि टूरिस्ट प्लेस पर जाते समय लुटेरों की एक गैंग ने उन पर हमला किया। अश्वथ ने कहा कि इस्तांबुल में पॉकेटमारी के बारे में दोस्तों की चेतावनी के बावजूद, उन्होंने इस तरह के हिंसक अनुभव की उम्मीद नहीं की थी। अश्वथ भट्ट ने अनुभव को साझा करते हुए कहा, मैं गलाटा टावर की ओर जा रही थी, तभी एक आदमी मेरे पास आया। उसके हाथ में एक चेन थी और इससे पहले कि मैं पूरी तरह समझ पाता कि क्या हो रहा है। उसने उससे मेरी पीठ पर हमला कर दिया। हमने जब पीछे मुड़कर देखा तो यह एक गिरोह था