Loading...

 

Posted - Oct 18, 2024

Bigg Boss 18 अविनाश ने किया अरफीन खान के प्रोफेशन पर सवाल सारा ने शिल्पा शिरोडकर को बताई इसकी वजह

Bबिग बॉस 18 का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। इस हफ्ते अविनाश मिश्रा का नाम नॉमिनेशन के लिए देने के बाद लोगों को बहुत ही गंदी लड़ाई और बहस को देखना पड़ा है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में लोगों को उनका धैर्य खोते देखा गया।अविनाश को भी इस दौरान अपना आपा खोते हुए लोगों ने देखा। उनको कहते सुना गया कि अरफिन खान को खुद माइंड कोचिंग की जरूरत है। इसके बाद अरफिन और अविनाश के बीच बहुत ही बड़ा झगड़ा भी हुआ। घर में सारा को शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए सुना गया। सारा ने कहा कि कैसे अरफीन को उनके जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद अपना ये पेशा चुनना पड़ा और जब लोग उनके पेशे पर सवाल उठाते हैं, तो उन्हें दुख होता है।घर में रहते हुए सभी को अलग ही स्तर पर लड़ाई करते देखा गया। अरफीन खान के साथ ही अविनाश की चुम के साथ भी लड़ाई हुई। इसमें नायरा ने अविनाश को पीछे करते हुए लड़ाई रोकने की कोशिश की। सारी चीजें होने के बाद अविनाश को भी ईशा और एलिस दोनों ने अरफीन के पेशे पर उनके बयानों के लिए खरी-खोटी सुनाई।घर में खाने को लेकर हो रही परेशानी पर बिग बॉस ने प्रतिभागियों से कहा, बिग बॉस 18 में आने से पहले आपने कॉन्ट्रैक्ट में किंडरगार्टन के लिए अप्लाई किया था। इस घर में ऐसे ही रहना होता है। दरअसल, हर हफ्ते मिलने वाले राशन का मात्रा कम होने पर घरवालों ने ज्यादा राशन की मांग करते हुए कम राशन की आलोचना की। इस दौ