Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
सिनेमाघरों में इन दिनों द बकिंघम मर्डर्स, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम और स्त्री 2 प्रदर्शित हो रही हैं। इन तीनों फिल्मों में से सबसे ज्यादा स्त्री 2 को पसंद किया जा रहा है। करीना कपूर की फिल्म का पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है। वहीं, गोट के बड़े बजट के कारण इसकी कमाई को भी संतोषजनक नहीं माना जा सकता। आइए जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया।हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका है। करीना इस फिल्म की अभिनेत्री होने के साथ इसकी निर्माताओं में से एक भी हैं। इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म की शुरुआत ही टिकट खिड़की पर धीमी रही। पहले दिन फिल्म ने एक करोड़ 15 लाख रुपये से ओपनिंग ली। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को एक करोड़ 95 लाख, रविवार को दो करोड़ 15 लाख और सोमवार को 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 75 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब इस फिल्म की कुल कमाई छह करोड़ 80 लाख रुपये हो गई है। विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (गोट) का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। फिल्म टिकट खिड़की जलवा नहीं दिखा पाई है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 178 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। 13वें दिन फिल्म ने छह करोड़ 94 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 226.54 करोड़ रुपये हो गई है।स्त्री 2 का जादू बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार है। फिल्म को देखने के लिए अब भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। पांचवें हफ्ते में भी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बरकरार है। 34वें दिन स्त्री 2 ने दो करोड़ 53 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 560.38 करोड़ रुपये हो गई है।