Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
डेडपूल एंड वूल्वरिन का डंका इस समय पूरी दुनिया में बज रहा है। रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग के बाद यह फिल्म वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। सोमवार को फिल्म ने दुनियाभर में 49.63 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं, मंगलवार (30 जुलाई) के आंकड़ों को जोड़ लें तो यह फिल्म 50 करोड़ डॉलर के पार चली गई है।शॉन लेवी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सोमवार को सभी विदेशी बाजारों से 2.65 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त कमाई की, जो पहले सप्ताहांत का 13% था। अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल एंड वूल्वरिन ने कल तक (सोमवार) 26.05 करोड़ डॉलर की कमाई की। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 23.58 करोड़ डॉलर बटोर डाले। सोमवार के वास्तविक आंकड़ों के साथ, दुनियाभर में 44.41 करोड़ डॉलर शुरुआती सप्ताहांत में कमाने का मतलब है कि डेडपूल एंड वूल्वरिन ने अवतार द वे ऑफ वॉटर से अधिक कमाई की है।