Loading...

 

Posted - Oct 15, 2024

Jigra Box Office: मंडे टेस्ट में निकल गई जिगरा की हवा, तेलुगु में आलिया की फिल्म के खरीदारों का पड़ा टोटा

Jigra Box रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही। लेकिन, शुक्रवार 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में लगी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जिगर दिखाने से चूक गई है। आलम यह है कि रिलीज के चौथे ही दिन फिल्म धड़ाम हो गई है। पहले सोमवार की परीक्षा में बुरी तरह फेल हुई जिगरा को तेलुगु में खरीदार तक नहीं मिल पा रहे हैं।