Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
हिंदी सिनेमा की जो खास बीमारी बरसों से लाइलाज रही है, वह ये है कि एक ही समय में एक जैसी कहानियों पर बड़े बजट की एक साथ दो फिल्में बनना। कभी कभी ये मामला सुल्तानऔर दंगल की तरह दोनों फिल्मों के निर्देशकों की आपसी सूझबूझ के साथ मिल बैठने से हिट भी हो जाता है लेकिन अदावत अगर मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा जैसी हो तो मामला तूफान और जादूगर भी हो जाता है या कहें कि सावी और जिगरा जैसा हो जाता है। ताजा मामला है यशराज फिल्म्स और टी सीरीज की की अगली म्यूजिकल फिल्मों का।