Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत के पहले और दूसरे सीजन को फैन्स का जबरदस्त प्यार मिला. अब इसके तीसरे सीजन की पहली झलक नजर आ गई है. जानें सचिवजी का अब क्या होगा?अमेजन प्राइम पर आने वाले शो पंचायत का सीजन वन और सीजन टू दोनों ही हिट रहे हैं. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता है फिर चाहें वो सीरीज के लीड किरदार हों या सपोर्टिंग किरदार. सभी दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. इस वेब सीरीज के दोनों ही सीजन जबरदस्त तरीके से दिलचस्प रहे. अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. वो भी जल्द ही पूरा होने वाला है. क्योंकि, अमेजन प्राइम वीडियो ने इस शो के तीसरे सीजन से सचिवजी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है जिसे देख कर फैंस के मन में कुछ और सवाल उठने लगे हैं.पंचायत के सचिवजी का जो लुक वायरल हो रहा है उसमें वो अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि तस्वीर देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सचिव का किरदार अदा करने वाले जितेंद्र कुमार फुलेरा छोड़ रहे हैं या कहीं और का रुख कर रहे हैं. लेकिन इस फर्स्ट लुक में उनका अंदाज बेहद इंप्रेसिव और टशन वाला नजर आ रहा है. वो बाइक पर सवार हैं और काला चश्मा लगाए हुए हैं. उनकी पीठ पर बैग भी टंगा है. अब इस अंदाज में वो वेब सीरीज के सीजन थ्री में क्या करने वाले हैं ये अंदाजा लगा पाना फिलहाल मुश्किल है.सचिवजी की इस तस्वीर के अलावा दूसरे फ्रेम में पंचायत वेब सीरीज के दूसरे मुख्य किरदार नजर आ रहे हैं जिसमें बनराकस विनोद और माधव सभी लोग एक साथ एक बैंच पर बैठे हुए दिख रहे हैं. इनके पीछे दीवार पर लिखा हुआ है कि ठोकर लगती है तो दर्द भी होता है और तब ही मनुष्य कुछ सीख पाता है. इस लुक को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा है कि हम जानते हैं कि इंतजार आपके लिए असहनीय हैं इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक वेब सीरीज के अगले सीजन की रिलीज डेट डिक्लेयर नहीं की है.