Loading...

 

Posted - Feb 29, 2024

Pankaj Udhas Prayer Meet: पंकज की याद में साथियों ने इस दिन रखी प्रार्थना सभा जुटेंगे सुरों के दिग्गज

 सितारेगजल उस्ताद पंकज उधास का 26 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। इस खबर से समस्त देशवासियों को तगड़ा झटका लगा। फैंस समेत सितारे और देश के प्रधानमंत्री ने भी गजल गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। 27 फरवरी को पंकज उधास का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें उनके अंतिम दर्शन के लिए सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। वहीं अब दिवंगत गजल गायक की प्रार्थना सभा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पंकज उधास की प्रार्थना सभा 2 मार्च 2024 को मुंबई में आयोजित की जाएगी। बुधवार को दिवंगत गजल उस्ताद की बेटी नायाब उधास ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया कि उनके पिता की स्मृति के सम्मान में एक प्रार्थना सभा मनाई जाएगी। यह 2 मार्च को शाम 4 बजे से 6 बजे तक मुंबई के ट्राइडेंट होटल, द रूफटॉप नरीमन पॉइंट में आयोजित किया जाएगा