Loading...

 

Posted - Jun 16, 2023

Rafuchakkar Review: मनीष पॉल की दिखी जबरदस्त अदाकार थोड़े से चूक गए सीरीज के निर्देशक

 

अभिनेता मनीष पॉल ठग पवन कुमार बावरिया के जीवन पर आधारित सीरीज रफूचक्कर के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में मनीष पॉल ने खुद को जादूगर मानने वाले एक आम आदमी की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्ट और अमीर लोगों को करोड़ों का चूना लगाता है। इस सीरीज के लिए मनीष पॉल जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे है, उन्होंने लगभग चार महीनों में इस सीरीज के लिए अपना 10 किलो वजन बढ़ाया और फिर 15 किलो अपना वजन कम किया। देखा जाए बतौर अभिनेता मनीष पॉल को इस सीरीज में सही मौका मिला मिला है। अब तक अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे है मनीष पॉल का इस सीरीज में अभिनय के नए- नए रंग देखने को मिल रहे हैं।