Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
अभिनेता मनीष पॉल ठग पवन कुमार बावरिया के जीवन पर आधारित सीरीज रफूचक्कर के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में मनीष पॉल ने खुद को जादूगर मानने वाले एक आम आदमी की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्ट और अमीर लोगों को करोड़ों का चूना लगाता है। इस सीरीज के लिए मनीष पॉल जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे है, उन्होंने लगभग चार महीनों में इस सीरीज के लिए अपना 10 किलो वजन बढ़ाया और फिर 15 किलो अपना वजन कम किया। देखा जाए बतौर अभिनेता मनीष पॉल को इस सीरीज में सही मौका मिला मिला है। अब तक अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे है मनीष पॉल का इस सीरीज में अभिनय के नए- नए रंग देखने को मिल रहे हैं।