Loading...

 

Posted - Oct 26, 2024

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को पसंद नहीं आया कभी खुशी कभी गम का हेलीकॉप्टर एंट्री सीन निखिल आडवाणी का खुलासा

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान रोमांस किंग के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन रोमांस किंग शाहरुख को लव स्टोरीज पसंद नहीं हैं। फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने हाल ही में एक इंटरव्यू मे शाहरुख खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बताईं।करण जौहर ककभी खुशी कभी गम बॉलीवुड की आइकॉनि फिल्मों में से एक है. इस मूवी के कई सीन यादगार हैं. इनमें से एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के साथ शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री का भी सीन है जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं कभी खुशी कभी गम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले निखिल आडवाणी ने हाल ही में साइरस सेज़ के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म में शाहरुख खान की ग्रैंड हेलीकॉप्टर एंट्री बहुत निराशाजनक थी. उन्होंने ये भी शेयर किया कि रोमांस के किंग होने के बावजूद, शाहरुख खान वास्तव में लव स्टोरीज से नफरत करते हैं.साइरस सेज़ पर बातचीत के दौरान उस सीन को याद करते हुए निखिल ने कहा, जब हमने उन्हें (शाहरुख खान) को बताया कि कभी खुशी कभी गम में उनकी एंट्री हेलीकॉप्टर से होती है