Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
3अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने साउथ सिनेमा के दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपने दक्षिण भारतीय संस्करणों से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के सिर्फ तेलुगु संस्करण ने 10 करोड़ रुपये शुरुआती रुझानों के अनुसार कमाए हैं। फिल्म एनिमल ने बीती रात 10 बजे तक के रुझानों में ही अपनी लागत के 20 फीसदी से कहीं ज्यादा कमाई रिलीज के पहले दिन की। निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की टी सीरीज निर्मित फिल्म ‘एनिमल’ के शोज में रिलीज के पहले दिन सुबह से लेकर देर रात तक दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती रही। करीब 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ शुरू हुए शोज में देर रात तक दर्शकों की संख्या 70 फीसदी के करीब पहुंचने की सूचनाएं देश भर से मिल रही हैं। फिल्म ने हिंदी में तो धमाकेदार ओपनिंग ली है, फिल्म ने अकेले तेलुगु संस्करण में 10 करोड़ रुपये कमा लिए।फिल्म का भाषावार कलेक्शन शुक्रवार की रात 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार इस प्रकार रहा:एनिमल का पहले दिन का कलेक्शनभाषा कलेक्शन (करोड़ रुपये में)हिंदी 50.50तेलुगु 10.00तमिल 00.40मलयालम 00.01कन्नड़ 00.10कुल 61.00फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सुबह का शो शुरू होने से पहले ही फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और शुक्रवार की शाम पांच बजे तक के रुझानों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन की कमाई में भी इस फिल्म की सभी भाषाओं में ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म पठान ने रिलीज के पहले दिन सारी भाषाओं को मिलाकर 57 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म एनिमल ने रात 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार करीब 61 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन की। हालांकि सिर्फ हिंदी में ये ‘पठान’ की कमाई से पीछे रही। फिल्म पठान ने सिर्फ हिंदी में पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे।